भागलपुर, दिसम्बर 19 -- बांका। आनंदपुर थाना पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान के तहत दहगीलबा गांव से दो लाल वारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोविंद दास और बसंत दास के रूप में की गई है। दोनों के खिलाफ लंबे समय से न्यायालय से वारंट जारी था, लेकिन वे फरार चल रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें उनके घर से दबोच लिया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आगे भी फरार वारंटियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...