भागलपुर, दिसम्बर 6 -- बांका, आनंदपुर। आनंदपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार रात छापेमारी कर बाराटांड़ गांव से मारपीट के मामले में शामिल दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी पिछले कई दिनों से फरार थे और पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जिसमें दोनों को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों को रविवार सुबह न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस कार्रवाई की सराहना की है और कहा कि ऐसे कदम से अपराधियों में भय पैदा होगा तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था मजबूत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...