अररिया, जनवरी 28 -- बाराहाट । निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के अरकटा गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की धटना में दोनों पक्षों से एक एक लोग जख्यी हो गये।प्रथम पक्ष के वादी मो.फैयाज ने थाना में लिखित आवेदन देकर मारपीट कर जख्यी कर दिये जाने को लेकर उपरटोला चिहार गांव के मो.अखलद मो.आरिफ एवं मो.आसिफ राजा को धटना का मुख्य आरोपी बनाया है। पीड़ित ने थाना में सोमवार को आवेदन देकर कहा है कि वे अपने धर के पास बगीचे में बैठा हुआं था।इसी दौरान तीनो नामजद आरोपी वहां पहुंचे एवं पीड़ित के साथ गाली गलौज करते हुए कहा कि मेरे खिलाफ मजदूरों को क्यों भड़का रहे हो। इसी क्रम में पीड़ित के द्वारा विरोध करने पर तीनों नामजद आरोपियों के द्वारा फैट एवं लात घुसे मारकर चोटिल कर दिया। पीड़ित ने थाना अध्यक्ष से संबंधित आरोपियों पर समुचित कार्रवाई करने की मांग करते हुए न्य...