भागलपुर, नवम्बर 5 -- बांका। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को बांका विधानसभा के बाराहाट में आयोजित जनसभा में देश की सुरक्षा और विकास को लेकर महत्वपूर्ण बातें कहीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आतंकवाद पर पूरी मजबूती से कार्रवाई कर रही है। उग्रवादियों के ठिकानों को पूरी तरह मिटा देने की नीति पर सरकार कायम है और देश की सुरक्षा में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। भारत आज मजबूत, सक्षम और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में दुनिया के सामने खड़ा है। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए दो तिहाई से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएगी। जनता का विश्वास आज विकास और सुशासन के पक्ष में है। राजनाथ सिंह ने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार में पुलिस का भय दिखाकर शासन किया जाता था। सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा की स्थिति बेहद खराब थी। लेकिन व...