भागलपुर, अगस्त 28 -- बेलहर। बेलहर थाना क्षेत्र के बिसनपुर गांव में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ। गांव के बहियार में 42 वर्षीय दूध व्यवसाई अशोक दास का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने सुबह शव को देखा और देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। परिजनों ने बताया कि मृतक बुधवार की रात रोजाना की तरह गांव में दूध पहुंचाने गया था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। गुरुवार की सुबह उसकी लाश बहियार में पाई गई। थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि मृतक के दोनों आंखों और गले पर चोट के निशान मिले हैं। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है, लेकिन परिस्थिति संदिग्ध है। एफएसएल टीम को भी सूचना दे दी गई है। जांच के बाद ही घटनाक्रम स्पष्ट हो पाएगा।गांव में इस घटना के बाद ...