भागलपुर, अक्टूबर 12 -- बांका। दीपावली को लेकर प्रखंड क्षेत्र में तैयारी जोरों पर है। बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। मिठाई, कपड़ा, दीप, सजावटी सामानों की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। दुकानदारों ने भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नई-नई वस्तुएं मंगाई हैं। गांवों में घरों की साफ-सफाई और रंगाई-पुताई का कार्य तेजी से चल रहा है। बच्चों में उत्साह का माहौल है, वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने भी पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। बिजली विभाग ने निर्बाध आपूर्ति का दावा किया है। हर ओर रोशनी और उल्लास का माहौल दिख रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...