भागलपुर, दिसम्बर 12 -- बांका। शंभूगंज स्थित दिशा पब्लिक स्कूल के एक शिक्षक का बीती रात असामयिक निधन हो गया, जिससे पूरे विद्यालय में शोक की लहर फैल गई है। शिक्षक के निधन की सूचना मिलते ही विद्यालय परिवार, अभिभावक और स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए। बताया जाता है कि वे रात में अचानक अस्वस्थ हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि शिक्षक विद्यालय के अत्यंत मेहनती और लोकप्रिय सदस्यों में से थे। उनके मार्गदर्शन से विद्यार्थियों को विशेष लाभ मिलता था। निधन की खबर से स्कूल में कक्षाएं स्थगित कर दी गईं। परिजन गहरे सदमे में हैं और पड़ोसी व परिचित संवेदना प्रकट करने पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...