सुपौल, जुलाई 31 -- बांका। अमरपुर प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी), भरको में गुरुवार को दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में विशेषज्ञों की टीम द्वारा बच्चों की चिकित्सकीय जांच की जाएगी। जांच उपरांत पात्र बच्चों को उनके आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण जैसे व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी, ब्रेल किट आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। कार्यक्रम समावेशी शिक्षा के तहत जिला शिक्षा कार्यालय और सामाजिक कल्याण विभाग के संयुक्त प्रयास से आयोजित हो रहा है। इस पहल का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी शैक्षणिक यात्रा को सुगम बनाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...