भागलपुर, नवम्बर 21 -- बांका। धोरैया प्रखंड के तेवाचक प्राथमिक विद्यालय में मरम्मती कार्य को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर अनियमितता और कमीशनखोरी का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय की मरम्मति के नाम पर लागत राशि का दुरुपयोग हुआ है और कई काम अधूरे छोड़े गए हैं। स्कूल की दीवारों और कमरे में घटिया सामग्री उपयोग का भी आरोप लगाया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में बैठक कर शिक्षा विभाग से जांच की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, इसलिए जिम्मेदार अधिकारियों और संवेदक पर कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के बिना काम नहीं होने दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...