भागलपुर, फरवरी 21 -- बांका। तारडीह गांव में श्रीराम कथा के शुभारंभ से पहले भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में कलश लेकर उत्साहपूर्वक चल रहे थे। शोभायात्रा पूरे गांव में घुमाई गई, जिसके बाद गंगा जल से कलश भरकर आयोजन स्थल पर स्थापित किए गए। आयोजन समिति के अनुसार, श्रीराम कथा का प्रवचन प्रसिद्ध कथावाचक के द्वारा किया जाएगा और यह कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...