भागलपुर, जुलाई 18 -- बांका। श्रावणी मेले में बाबाधाम की ओर बढ़ रहे श्रद्धालु कच्ची कांवरिया पथ पर तरपतिया के समीप कीचड़ से जूझ रहे हैं। छत्तीसगढ़ बोल-बम कल्याण संघ के धर्मशाला से निकलने वाला पानी सड़क पर बहने से मार्ग पर कीचड़ और फिसलन फैल गई है। इससे शिवभक्तों को कठिनाई के साथ गुजरना पड़ रहा है। कांवरियों का कहना है कि प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेकर धर्मशाला के पानी की उचित निकासी सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि मार्ग पर आवागमन सुचारू हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...