भागलपुर, जुलाई 18 -- बांका। सुईया थाना क्षेत्र के ढकना गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में 4 वर्षीय सत्यम कुमार की मौत हो गई। कारु यादव का पुत्र सत्यम घर में खाना पकाने के दौरान मांड़ (उबालता हुआ चावल का पानी) में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए देवघर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे परिवार में मातम पसर गया है। माता-पिता, दादा-दादी और चाचा-चाची का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी गमगीन माहौल व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...