भागलपुर, नवम्बर 10 -- बांका। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी आज शंभूगंज एवं सातपट्टी क्षेत्र के सात गांवों का दौरा करेंगे। उनके दौरे को लेकर स्थानीय राजनीतिक हलकों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। एनडीए समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान को धार देने के लिए सम्राट चौधरी ग्रामीण इलाकों में सभा व संवाद कार्यक्रम करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि डिप्टी सीएम के आगमन से चुनावी माहौल में नई ऊर्जा आएगी। वहीं विपक्षी दल भी जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में लगे हुए हैं। प्रशासन की ओर से उनके आगमन मार्ग और सभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। सड़क मार्ग, स्वागत स्थल और सभा स्थल पर कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हैं। ग्रामीणों को उम्मीद है कि दौरे के दौरान स्थानीय समस्याओं जैसे सड़क, पेयजल और रोजगार से संबंधित मुद्दों पर...