अररिया, दिसम्बर 23 -- बांका। बांका जिले में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। घना कोहरा पूरे जिले को अपनी आगोश में ले चुका है। सुबह और शाम के समय दृश्यता बेहद कम हो जाने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। दिहाड़ी मजदूरों, किसानों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठंड के कारण लोग देर तक घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। गरीब और बेसहारा लोगों को ठंड से बचाव में काफी दिक्कतें हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...