भागलपुर, मई 15 -- बांका। खेसर थाना अंतर्गत टेंगपजा मोड़ के पास बुधवार की देर शाम एक व्यक्ति को शराब के नशे में हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान दीपक शर्मा, पिता अरविन्द शर्मा, निवासी खेसर के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दीपक शर्मा नशे की हालत में सार्वजनिक स्थान पर गाली-गलौज व उत्पात मचा रहा था। सूचना मिलते ही खेसर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए दीपक को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब दीपक शर्मा को नशे की हालत में पकड़ा गया हो। इससे पूर्व भी उसे इसी प्रकार की हरकतों के कारण गिरफ्तार किया गया था। पुनः गिरफ्तारी इस बात का संकेत है कि आरोपी पर पहले की कार्रवाई का कोई असर नहीं पड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...