भागलपुर, मई 7 -- बांका। बांका जिले के झखरा गांव में आयोजित महारूद्र यज्ञ के पावन अवसर पर इन दिनों पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। यज्ञ मंडप में प्रतिदिन रामकथा का आयोजन हो रहा है, जिसमें श्रद्धा और आस्था की रसधार बह रही है। दूर-दूर से श्रद्धालु भारी संख्या में जुट रहे हैं और भगवान श्रीराम की लीलाओं का श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। कथा वाचक के रूप में पधारे प्रसिद्ध संत द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन प्रसंगों को भावपूर्ण शैली में प्रस्तुत किया जा रहा है। कथा स्थल पर हर दिन भक्तों का जनसैलाब उमड़ रहा है। पुरुष, महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे सभी भक्ति में लीन होकर श्रीराम के नाम में रम रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...