सुपौल, अगस्त 5 -- बांका। अमरपुर प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में मंगलवार सुबह जहरीले कीड़े के काटने से एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर हो गई। परिजनों द्वारा तत्काल रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर हालत में मायागंज भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रघुनाथपुर निवासी के रूप में की गई है। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय पर समुचित इलाज मिलता तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी। परिजन बेहद दुखी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...