अररिया, दिसम्बर 23 -- बांका। प्रखंड क्षेत्र के झखरा पंचायत स्थित वार्ड संख्या 9 के मेहरपुर हरिजन बस्ती में वर्षों पूर्व बनी जलमीनार जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। जलमीनार पर लगी पानी की टंकी क्षतिग्रस्त हो गई है, जबकि भवन भी काफी कमजोर हो चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बावजूद संबंधित विभाग द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सिस्टम के खिलाफ विरोध जताते हुए कहा कि यदि समय रहते मरम्मत या पुनर्निर्माण नहीं कराया गया तो आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जलमीनार की स्थिति की जांच कर जल्द आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। मामले की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को भी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...