भागलपुर, जुलाई 18 -- बांका। भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को एक बार फिर जर्जर सड़क ने महाजाम की कहानी दोहरा दी। कटियामा के पास गहरे गड्ढे में एक ट्रक फंस जाने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सड़क पर घंटों तक अफरा-तफरी मची रही और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर जगह-जगह बने खतरनाक गड्ढों के कारण आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है। खासकर श्रावणी मेले के दौरान भारी संख्या में गुजरने वाले कांवरियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। लोगों ने जल्द से जल्द सड़क मरम्मत की मांग की है, ताकि आवागमन सुचारू हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...