सुपौल, अगस्त 12 -- बांका। शंभूगंज थाना क्षेत्र के छत्रहार पंचायत में सोमवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान छत्रहार गांव निवासी सिंटू कुमार उर्फ धन्ना मिश्र (30) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि अपराधियों ने घर के समीप ही हत्या कर शव को बहियार में फेंक दिया। मंगलवार सुबह ग्रामीणों और परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही शंभूगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। मृतक युवक देवघर-तारापुर मुख्य पथ स्थित गुंगटी में दुर्गा मंदिर के पास धान का कारोबार करता था। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है, हालांकि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...