भागलपुर, दिसम्बर 6 -- बांका, शंभूगंज। शंभूगंज थाना क्षेत्र के छत्रहार पंचायत स्थित सीमावर्ती इलाके में बीती रात टोटो वाहन चालक के साथ दबंगों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित चालक ने बताया कि वह सवारी छोड़कर लौट रहा था तभी तीन चार लोगों ने रास्ता रोककर जबरन पैसे की मांग की। विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी गई। घटना के बाद चालक किसी तरह भागकर थाना पहुंचा और लिखित शिकायत दर्ज कराई। शंभूगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण इस इलाके में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ गई हैं, जिससे ग्रामीणों में डर बना रहता है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...