अररिया, नवम्बर 6 -- चान्दन। विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चान्दन प्रखंड मुख्यालय परिसर से बीडीओ एवं बीईओ के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में छात्राओं की भागीदारी देखने को मिली। रैली प्रखंड मुख्यालय से विभिन्न मार्गों से होकर गुजरते हुए लोगों को संदेश देती रही कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा अधिकार है। बीडीओ ने कहा कि युवा वर्ग और विशेषकर छात्राएं यदि मतदान के लिए आगे आएंगी, तो मतदान प्रतिशत में बड़ा सुधार आएगा। रैली के दौरान 'पहले मतदान, फिर जलपान' जैसे नारे लगते रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...