लखीसराय, जून 19 -- चान्दन। चान्दन थाना क्षेत्र के लूरीटांड़ गांव में बुधवार की देर शाम दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी अशोक यादव को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि किसी पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। मारपीट में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही चान्दन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपियों की पहचान की और इसी क्रम में एक आरोपी अशोक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पीड़ित पक्ष की ओर से था...