भागलपुर, दिसम्बर 19 -- बांका। आज केन्द्रीय टीम चान्दन प्रखंड में संचालित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करेगी। निरीक्षण के दौरान टीम बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं को दिए जा रहे पोषण आहार की गुणवत्ता और वितरण व्यवस्था की जानकारी लेगी। साथ ही केंद्रों पर साफ-सफाई, उपस्थिति पंजी, पोषण ट्रैकर और अन्य अभिलेखों की भी जांच की जाएगी। निरीक्षण को लेकर आंगनबाड़ी कर्मियों में तैयारी और हलचल देखी जा रही है। प्रखंड प्रशासन ने सभी केंद्रों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस निरीक्षण से पोषण योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति सामने आने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...