भागलपुर, नवम्बर 7 -- बांका।चान्दन प्रखंड मुख्यालय में 'वंदे मातरम' की रचना को 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) करेंगे। आयोजन में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहने की संभावना है। कार्यक्रम के दौरान वंदे मातरम के इतिहास, इसकी रचना के उद्देश्य और आजादी के आंदोलन में इसके योगदान पर चर्चा होगी। साथ ही देशभक्ति गीत, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया जाएगा। बीडीओ ने बताया कि यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों में राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करेगा। आयोजन की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...