अररिया, दिसम्बर 9 -- बांका। चांदपुर बहियार में मंगलवार की सुबह अचानक खलिहान में रखे पांच बीघा के धान के पुंज में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरा धान जलकर राख हो गया। किसान ने बताया कि यह धान कई महीनों की कड़ी मेहनत का परिणाम था, जिसका नुकसान होने से वह सदमे में है। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन हवा तेज होने के कारण आग तेजी से फैल गई। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। किसान ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने भी सरकार से मुआवजा देने और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...