बांका, जुलाई 30 -- बौंसी(बांका)। निज संवाददाता पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से चांदन डैम पूरी तरह से लबालब भर चुका है और डैम लगातार स्पील कर रहा है। चांदन डैम का जलस्तर 501.6 इंच पहुंच चुका है। डैम से करीब डेढ़ फीट से ऊपर पानी का डिस्चार्ज हो रहा है। जानकारी होगी चंदन डैम के कैचमेंट एरिया देवघर मधुपुर आदि जगहों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। इसका साफ असर चांदन जलाशय पर पड़ा है और चांदन डैम से करीब डेढ़ फीट से अधिक पानी का डिस्चार्ज हो रहा है। बौसी सिंचाई प्रमंडल के अभियंता लगातार चांदन जलाशय के बढ़ते जलस्तर पर निगरानी रख रहे हैं। साथ चंदन जलाशय के निचले इलाकों बाराहाट धोरैया रजौन आदि के निचले इलाकों पर सावधानी बरतने को कहा गया है। अगर चांदन डैम कैचमेंट एरिया में और बारिश होती है तो डैम का जलस्तर और बढ़ सकता है और यह...