अररिया, अप्रैल 8 -- चांदन (बांका)। प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) आज चांदन प्रखंड कार्यालय में एक अहम समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में आवास सहायक, विकास मित्र और पंचायत सचिव शामिल होंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चल रहे सर्वे कार्य की प्रगति की समीक्षा करना है। बीडीओ द्वारा सभी संबंधित कर्मियों को ससमय उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में पीएम आवास योजना के अलावा अन्य विकास योजनाओं जैसे नल-जल योजना, शौचालय निर्माण, मनरेगा कार्य और पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की जाएगी। बीडीओ ने बताया कि सरकार की मंशा है कि हर पात्र लाभार्थी को योजनाओं का समय पर लाभ मिले। इसके लिए प्रखंड स्तर पर लगातार निगरानी और समीक्षा जरूरी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कार्यों में किसी...