भागलपुर, जुलाई 30 -- बांका। लगातार हो रही बारिश से चंदन डैम का जलस्तर बढ़कर ढाई फीट तक पहुंच गया है। सोमवार सुबह तक डैम में पानी का बहाव तेज़ हो गया, जिससे निचले इलाकों के लोग सतर्क हो गए हैं। डैम के गेट से पानी स्पिल होना शुरू हो गया है। जल संसाधन विभाग ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन बारिश जारी रही तो जलस्तर और बढ़ सकता है। आसपास के गांवों में अलर्ट जारी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...