भागलपुर, अक्टूबर 12 -- बांका। घोड़घड़ा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। बताया जाता है कि मामूली बात को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते-देखते हिंसक रूप ले लिया। दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने से कई लोग घायल हो गए। ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। घायलों का इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने गांव पहुंचकर जांच की और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए। पीड़ित पक्ष की ओर से संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा दोषियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...