भागलपुर, अगस्त 21 -- बांका। शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत गोरैय चंदेला गांव में पेयजल संकट ने विकराल रूप ले लिया है। गांव के वार्ड संख्या 13 में स्थापित टंकी से ग्रामीणों की प्यास नहीं बुझ पा रही है। टंकी से पानी की आपूर्ति न होने के कारण दर्जनों घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें मजबूरन दूषित पानी पीना पड़ रहा है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों में बीमारी फैल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से पेयजल आपूर्ति बाधित है, इसके बावजूद विभागीय स्तर पर कोई ठोस पहल नहीं की गई। गांव के निवासी राजेश यादव ने बताया, "टंकी बनकर तैयार है, लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं है। हम लोग रोजाना दूषित पानी पीने को मजबूर हैं।" वहीं, महिला निवासी सीता देवी ने कहा, "गर्मियों में स्थिति और भी खराब हो जाती है। बच्चे ल...