अररिया, नवम्बर 18 -- बांका। बांका के सलेमपुर गांव निवासी 28 वर्षीय युवक की गुजरात में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिवार शोक में डूब गया। बताया जाता है कि युवक मजदूरी के सिलसिले में गुजरात गया हुआ था, जहां यह हादसा हुआ। देर रात जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीण बड़ी संख्या में अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतक परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। घटना से पूरे गांव का माहौल गमगीन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...