भागलपुर, मार्च 12 -- बांका। गांव के ठाकुरबाड़ी प्रांगण में एक अप्रैल से भव्य अखंड रामचरितमानस पाठ एवं रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। धार्मिक आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस अवसर पर विद्वान कथावाचकों द्वारा प्रभु श्रीराम के चरित्र और उनके आदर्शों पर प्रवचन किए जाएंगे। स्थानीय श्रद्धालु व भक्तगण इस पुण्य अवसर पर बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। आयोजन समिति ने बताया कि पूरे कार्यक्रम की भव्यता को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्था की जा रही है। आयोजन स्थल को आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा, और श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद व अन्य सुविधाओं की भी व्यवस्था की जा रही है। भक्तों से अनुरोध किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...