भागलपुर, अक्टूबर 5 -- बांका। बांका जिले के विभिन्न गांवों में स्वच्छता की स्थिति दयनीय बनी हुई है। लंबे समय से सफाई कर्मियों की अनुपस्थिति के कारण सड़कों और गलियों में गंदगी का अंबार लगा है। बारिश के बाद जगह-जगह पानी जमने से दुर्गंध फैलने लगी है और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत स्तर पर कई बार शिकायत करने के बावजूद सफाई की व्यवस्था नहीं सुधरी। गांवों में कचरा उठाने की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे मच्छरों की बढ़ती संख्या और जलजनित रोगों का खतरा मंडरा रहा है। लोगों ने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...