भागलपुर, अगस्त 27 -- बांका। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बांका प्रखंड के चक मथुरा गांव में तीन दिवसीय श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत गणेश पूजन एवं विधिवत कलश स्थापना के साथ हुई। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि कथा का शुभारंभ स्थानीय पुजारी एवं विद्वान आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया गया। कथा वाचन के लिए प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित [नाम] को आमंत्रित किया गया है। पहले दिन गणपति वंदना और राम जन्मोत्सव से कथा का आरंभ हुआ। आगामी दिनों में श्रीराम के जीवन के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन और भक्ति संध्या का आयोजन होगा। गांव और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण के लिए जुट रहे हैं। आयोजन स्थल को रंग-बिरंगी झालरों, विद्युत सजावट और पुष्पों से सजाया गया है। समापन दिवस पर हवन, भंड...