भागलपुर, जुलाई 10 -- शंभूगंज (बांका)। शंभूगंज प्रखंड अंतर्गत गढ़ी मोहनपुर सहौड़ा गांव में ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी के कारण पिछले दो दिनों से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। इससे दर्जनों घर अंधेरे में डूब गए हैं और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर में अचानक धमाके की आवाज के साथ खराबी आ गई, जिसके बाद से बिजली गुल है। सूचना देने के बावजूद अब तक बिजली विभाग द्वारा कोई मरम्मत कार्य नहीं कराया गया है। लगातार बारिश और उमस भरे मौसम में बिजली की अनुपलब्धता ने लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...