अररिया, अगस्त 19 -- बांका। बांका जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत गादी राता गांव की एक महिला की मौत सोमवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। जानकारी के अनुसार महिला का शव खेसर बाजार स्थित उसके घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर खेसर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। फिलहाल मौत आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य वजह, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...