भागलपुर, सितम्बर 21 -- बांका। दुर्गा पूजा के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से खेसर थाने पर रविवार को दोपहर तीन बजे शांति समिति की बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में थाना क्षेत्र के सभी पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी और पूजा समितियों के सदस्य शामिल होंगे। थानाध्यक्ष ने बताया कि बैठक में दुर्गा पूजा पंडालों में विधि-व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, स्वच्छता एवं प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी। वहीं आपसी भाईचारा और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का भी आग्रह किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर किसी भी विवाद की स्थिति में तुरंत सूचना पुलिस को देने पर जोर रहेगा। प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सहयोग करें ताकि पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो सके। बैठक को लेकर पूजा समितियों के सदस्यों और आमजन में उत्सुकता बनी ...