भागलपुर, जुलाई 17 -- बांका। बांका जिला के शंभूगंज प्रखंड से खजूरी गांव जाने वाली मुख्य सड़क पर आज सुबह एक बड़ा ट्रक फंस जाने से पूरे मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। ट्रक बीच सड़क में इस तरह अटक गया है कि न तो कोई वाहन खजूरी की ओर जा पा रहा है और न ही वापस आ पा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह सड़क पहले से ही संकरी और क्षतिग्रस्त थी। बारिश के कारण सड़क की स्थिति और बिगड़ गई थी, जिस कारण ट्रक का एक पहिया कीचड़ में धंस गया और ट्रक वहीं अटक गया। मौके पर अब तक कोई प्रशासनिक टीम या क्रेन नहीं पहुंची है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...