अररिया, अप्रैल 22 -- बांका। हिटी कैतपुरा गांव में आयोजित लक्ष्मी नारायण यज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। सात दिवसीय इस धार्मिक आयोजन का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ, जिसमें सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश लेकर पूरे गांव में भ्रमण करती नजर आईं। यज्ञ स्थल पर पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण और विधिपूर्वक हवन-पूजन किया जा रहा है। भक्तों की आस्था देखते ही बनती है। सुबह से ही दूर-दराज़ के गांवों से लोग पहुंच रहे हैं और यज्ञ मंडप में भाग लेकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...