अररिया, जनवरी 13 -- बांका। निज संवाददाता कुसमी में आयोजित होने वाले प्रसिद्ध माघी काली मेला की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। मेला समिति और प्रशासन द्वारा पूजा स्थल और मेला क्षेत्र को सजाया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई है। मेला समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। पेयजल, प्रकाश, साफ-सफाई और चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की गई है। माघी काली मेला क्षेत्र की धार्मिक आस्था का केंद्र है और हर वर्ष हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...