भागलपुर, जनवरी 16 -- बांका। कुशमी कचहरी परिसर में आयोजित होने वाले माघी काली मेला की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। मेला समिति द्वारा पंडाल, विद्युत सजावट, सुरक्षा व्यवस्था एवं दुकानों की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेला में दूर-दराज से श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। माघी काली पूजा को लेकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। मेला समिति ने प्रशासन से सहयोग की मांग की है ताकि मेला शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। स्थानीय प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। माघी काली मेला क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था और मनोरंजन का प्रमुख केंद्र माना जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...