भागलपुर, अगस्त 21 -- बांका। बांका जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसुमजोरी पंचायत के कुरुमटांड़ गांव में गुरुवार देर रात जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को कटोरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पलटन कुमार यादव सहित दो अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया। इस मामले में प्रथम पक्ष के पलटन कुमार यादव और दूसरे पक्ष की शकली देवी के बयान पर पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...