भागलपुर, दिसम्बर 20 -- बांका । कामतपुर पंचायत के कुंथा खेल मैदान परिसर में बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीण एकजुट हो गए हैं। शनिवार को ग्रामीणों ने बैठक कर खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग उठाई। ग्रामीणों का कहना है कि अतिक्रमण के कारण बच्चों और युवाओं को खेलकूद के लिए जगह नहीं मिल पा रही है। मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने इसे पंचायत की सार्वजनिक संपत्ति बताते हुए सरकार और जिला प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि खेल मैदान गांव के भविष्य से जुड़ा है और इसे किसी भी हालत में समाप्त नहीं होने दिया जाएगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...