अररिया, अप्रैल 8 -- शंभूगंज (बांका)। शंभूगंज प्रखंड के हाट बाजार मोड़ पर मंगलवार की रात करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, उसके एक पैर में फ्रैक्चर बताया जा रहा है। घायल युवक की पहचान असरगंज थाना क्षेत्र के मांछीडीह निवासी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही शंभूगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) शंभूगंज में भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार चालक की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...