भागलपुर, अगस्त 21 -- बांका। सुईया थाना पुलिस ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बेलागढ़ा और डुमरडीहा गांव में छापेमारी की। इस अभियान के दौरान पुलिस ने लगभग 250 किलोग्राम जावा महुआ को जब्त कर मौके पर ही नष्ट कर दिया। टीम का नेतृत्व कर रहे अवर निरीक्षक आकाश आर्यन ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि इन क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब का धंधा चल रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की योजना बनाई और गुरुवार को यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों से भी इस अवैध कारोबार को रोकने में सहयोग की अपील की गई है। पुलिस ने साफ किया कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...