अररिया, अगस्त 19 -- बांका। सावन माह में कांवर यात्रा को लेकर मंगलवार को कांवरिया पथ पर एक बार फिर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस यात्रा में शामिल अधिकांश कांवरिया स्थानीय किसान बताए जा रहे हैं, जो खेत-खलिहान के कामों से समय निकालकर बाबा धाम की यात्रा पर निकले। कांवरियों की भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह चौकस नजर आया। मार्ग में जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि यात्रा शांति व सुरक्षित माहौल में सम्पन्न हो सके। प्रशासन ने कांवरियों से नियमों का पालन करने की अपील भी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...