भागलपुर, जुलाई 27 -- बांका। सावन की तीसरी सोमवारी पर भगवान शिव के जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। बांका जिले से गुजरने वाले कांवड़िया मार्ग पर अहले सुबह से ही कांवरियों की भारी भीड़ रही। दूर-दराज से आए श्रद्धालु गंगाजल से भरी कांवड़ लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे थे। पूरे मार्ग पर "बोल बम" और "हर-हर महादेव" के जयकारे गूंजते रहे। प्रशासन ने मार्ग पर सुरक्षा और सुगम यातायात की विशेष व्यवस्था की थी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। हल्की रिमझिम बारिश ने यात्रा को और भी आनंददायक बना दिया। श्रद्धालुओं में उत्साह ऐसा कि लंबी दूरी तय करने के बावजूद उनके कदम थमने का नाम नहीं ले रहे थे। सावन माह में भगवान भोलेनाथ के प्रति आस्था का यह दृश्य श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...