भागलपुर, अक्टूबर 10 -- बांका।करवा चौथ व्रत को लेकर बांका जिले की महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सुहागिन महिलाओं ने सुबह से निर्जला व्रत रख अपने पति की लंबी आयु की कामना की। बाजारों में सजी मेहंदी, श्रृंगार सामग्री और पूजा की वस्तुओं की दुकानों पर भीड़ लगी रही। शाम में महिलाओं ने चांद निकलने का इंतजार कर परंपरागत विधि से पूजा-अर्चना की और पति का दीदार कर व्रत तोड़ा। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर तक उत्सव जैसा माहौल रहा। जगह-जगह महिलाओं ने सामूहिक पूजा भी की। स्थानीय पुजारियों ने विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...