अररिया, नवम्बर 4 -- कटोरिया। प्रखंड कार्यालय से सोमवार को बीडीओ के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को बीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना था। इस दौरान रैली में शामिल स्कूली छात्र-छात्राओं ने "पहले मतदान, फिर जलपान" जैसे नारे लगाए और पूरे चान्दन बाजार क्षेत्र में घूमकर लोगों से लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेने की अपील की। बीडीओ ने कहा कि एक-एक वोट महत्वपूर्ण है और सभी पात्र मतदाताओं को मतदान केंद्र तक जरूर पहुंचना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...